
पहाड़ का सच, देहरादून।
उत्तराखण्ड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज कुल कोविड के 4 964 मामले सामने आए हैं। जबकि आज 2 हजार 189 ( एक सौ नवासी) लोग स्वस्थ हुए हैं। आज 8 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट की दर 89 प्रतिशत है।
वहीं सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 21 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 26 950 पहुंच गया है। देहरादून जिले में बीते तीन दिनों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 261, बागेश्वर में 214, चमोली में 55, चंपावत में 279, देहरादून में 1489, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666, पौड़ी गढ़वाल में 375, पिथौरागढ़ में 195, रुद्रप्रयाग में 44, टिहरी गढ़वाल में 120, उधमसिंह नगर में 485 और उत्तरकाशी में 75 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। संक्रमण से प्रभावित 8 मौतों के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 7468 पहुंच गया।
