
पहाड़ का सच
रुद्रपुर। पुलिस ने रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में गौवंश की हत्या कर मांस को खाली पड़े प्लॉट में फेंकने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक आरोपी ने खुद ही रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वहीं, दो आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी की लिए दबिश दे रही है। सभी आरोपी पेशे से कसाई हैं। गौर हो कि बीती 10 जनवरी की सुबह रुद्रपुर आवास विकास क्षेत्र में गौवंश की हत्या कर खाली प्लॉट में फेंकने का मामला सामने आया था। मामले को लेकर जमकर बवाल भी हुआ था। इतना ही नहीं हिन्दू संगठनों ने मौके पर जमकर हंगामा भी किया था.।जबकि, लापरवाही के मामले में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर भी कर दिया गया था।
उस समय जब मामले ने तूल पकड़ा तो बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे। जहां दोनों के बीच टकराव हो गया था. इतना ही नहीं विधायक ठुकराल और उनके छोटे भाई ने महिलाओं और पुलिसकर्मियों के सामने ही जमकर गाली-गलौज कर दी। वहीं, मामला बढ़ता देख जिलाधिकारी को कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा तक बंद करवानी पड़ी थी। हालांकि पुलिस-प्रशासन के समझाने के बाद मामला शांत हुआ था। वहीं, आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. एसएसपी कुंवर ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों को लगाया गया था. पूर्व में ही टीमों ने घटना क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिस पर रामपुर के स्वार के तीन संदिग्धों को चिह्नित किया गया था।
बीती रोज टीम ने चिह्नित एक आरोपी अयूब उर्फ हकला निवासी स्वार को गदरपुर से गिरफ्तार किया गया। जबकि, दो अन्य सहयोगी अफसर अली और शौकत अली निवासी अजीमनगर को रामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार भी बरामद की गयी है। आरोपी यूपी के रामपुर जिले के स्वार और अजीम नगर के रहने वाले हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपी अयूब उर्फ हकला ने बताया कि वो पेशे से कसाई का काम करते हैं। 10 जनवरी को वो अपने साथी दानिश, उस्मान और नईम के साथ रुद्रपुर पहुंचे थे। जहां से वो गौवंशीय पशु की हत्या कर यूपी ले जा रहे थे। तभी उनके सामने से पुलिस जीप गश्त करते हुए निकली तो वो घबरा गए और आवास विकास स्थित खाली प्लॉट में मांस फेंक कर फरार हो गए। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी दानिश ने रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इसके अलावा आरोपी उस्मान और नईम फरार चल रहे हैं। टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
सभी आरोपियों के खिलाफ यूपी और जिले के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी उस्मान और दानिश थाना अजीम नगर के हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस सभी एंगल में जाच कर रही है। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
