
पहाड़ का सच
देहरादून
आर्केडिया ग्रांट के अंतर्गत श्यामपुर में टयूव वैल वाली रोड पर काफी समय से टूयूव वैल पाईप लाइन मैं लीकेज हो रहा था । जिसके कारण स्थानीय निवासियों को आने जाने मैं बड़ी परेशानी हो रही थी, और लीकेज के कारण रोड बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई थी । स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई, फिर लोगों ने अपनी परेशानी ताजबर नेगी (महामंत्री भाजपा) को बताई, उन्होंने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सम्बंधित विभाग से बात कर तुरंत लीकेज बंद करने का काम शुरु कर दिया।
सभी क्षेत्रवासियों ने ताजबर सिह नेगी , मनमोहन सिह रावत , आशीष गुसाईं और अनिल नौटियाल का आभार व्यक्त किया!
