
पहाड़ का सच , देहरादून।
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1353 करोड़ 79 लाख आठ हजार का दूसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया
सदन में अनुपूरक बजट संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने पेश किया। मांगों के तहत राजस्व लेखा में 1168 करोड़ 90 लाख 82 हजार रुपये और पूंजी लेखा में 184 करोड़ 88 लाख 26 हजार रुपये का प्रआवधान किया गया है। कुल 11 अनुदान मांगों में सबसे अधिक 668 करोड़ 36 लाख का प्रावधान राजस्व एवं सामान्य प्रशासन में किया गया है। इससे एसडीआरए आपदा राहत निधि के खर्च प्रतिपूर्ति होगी। 210 करोड़ 28 की व्यवस्था वित्त, कर, नियोजन, सचिवालय व अन्य सेवाओं के लिए है। यह धनराशि राज्य विकास ऋण को अंतरित करने, रेजीडेंट कमीशनर नई दिल्ली अधिष्ठान और पर्यावरण निदेशालय के लिए व्यय होगी। अनुपूरक बजट आज पारित होगा।
