पहाड़ का सच
पौड़ी/ चौबट्टाखाल
पौड़ी गढ़वाल मैं बीरान पड़े गावों मैं अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं, बाहरी लोग आकर मंदिरों मैं मूर्तियों की चोरी कर रहे हैं, कुछ दिन पहले ही चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र मैं ग्राम सभा लटिब्बो के अंतर्गत दलिबो गावं मैं मूर्तियों की चोरी का मामला सामने आया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले गावं मैं काम चल रहा था और उसमे बाहरी व्यक्ति काम कर रहे थे. लोगों ने विधायक से मांग की है चोरियों की जाँच करवाई जाये, और चोरों का पता लगाकर मूर्तियों को बरामद कर फिर से मंदिरों मैं स्थापित की जाये. क्षेत्र के और मंदिरों से भी चोरी की घटनाओं की जानकारी मिली है .
