
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल
आज का राशिफल
मेष राशि :- आज जीवन की कठिन परिस्थितियाें में सुधार आएगा।आज सभी लोग आपके समर्थन में रहेंगे।कारोबार में आपको अकस्मात लाभ होगा।आज निर्धारित किये हुए कार्य पूरे हो सकते है।जीवनसाथी के साथ रिश्तों के बीच आप सामंजस्य बनाने में कामयाब होंगे।स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आज जोखिम न लें।बुजुर्गों का आशीर्वाद लें।आज आप लाल रंग प्रयोग करे।
वृषभ राशि :- खर्च में कमी आएगी।कोर्ट के लंबित मामले आगे बढ़ेगें।नौकरी के मामले में सफलता मिलेगी।जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है।बुजुर्गों की सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है।शत्रु पक्ष आज आपको परेशान करने का प्रयास करेगे।पुराने मित्रों से मुलाकात का अवसर मिलेगा।किसी को कम्बल का दान करे।
मिथुन राशि :– आज उपहार मिल सकता है।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी।किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है।ऎसे में किसी से बात करने से आपको दूर चाहिए।आज रिश्तेदारों के घर आने संभावना है।आपके लिए आज का दिन बेहतर रहेगा।निवेश में शानदार सफलता मिल सकती है। अधूरे काम पूरे होंगे।गणेश जी को गुड़ का भोग लगाएं।
कर्क राशि :- परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा।आपकी सेहत कुछ खराब रह सकती है,लेकिन चिकित्सक से मुलाकात कर राय जरूर लें।व्यवसाय पर खास ध्यान देने की जरूरत होगी।आपके लिए आज का दिन ठीक रहेगा।नई योजना बन सकती है।आर्थिक हालत सुधरेगी।रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलेंगे।शिवलिंग का जल से अभिषेक करे।
सिंह राशि :– छात्रों के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा।युवाओं को नौकरी मिलने के संकेत हैं।आज का दिन शानदार रहेगा।परिवार के लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे।आपके मित्र कुछ कामों में आपकी सहायता करेंगे।रकम के लेन-देन में सावधानी रखें।परिवारिक रिश्तों में कुछ तनाव हो सकता है।मसूर की दाल का दान करे।
कन्या राशि :- आज का दिन ठीक रहेगा।आपके सभी कार्य पूरे होंगे। निजी क्षेत्र में काम करने वालों को आज सराहना मिलेगी।धन लाभ के योग बन रहे हैं।छात्रों के लिए सकारात्मक परिणाम देने दिन रहेगा।आज आप अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा पाएंगे।सेहत का ध्यान रखें।महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
तुला राशि :- वैवाहिक जीवन में सुख और शांति रहेगी।खर्च कम होने और आर्थिक स्थिति सुधरने से आप खुश रहेंगे।कुछ दिनों से चल रहा तनाव कम होगा।सेहत का ख्याल रखें।खानपान को लेकर सावधानी बरतनी जरूरी है।नया काम शुरू कर सकते हैं।आज आपके लिए सभी काम के लिए अनुकूल दिन है।कुछ लोग आपसे सलाह ले सकते हैं।कबूतरों को ज्वार डाले।
वृश्चिक राशि :– आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।आर्थिक की स्थिति अच्छी रहेगी।लोगों की मदद कर सकते हैं।परिजनों की सलाह से काम करें।सेहत को लेकर के लापरवाही न बरतें।आज के दिन आपकी चिंता दूर होगी।व्यवसायियों को संयम और धैर्य से काम लेना होगा। सामाजिक जीवन में आपकी सराहना होगी।कुत्तों को रोटी खिलाये।
धनु राशि :– आज निवेश के अवसर मिलेंगे।छात्रों को मेहनत का फल मिलेगी।प्रेमियों के बीच अच्छा सामंजस्य बना रहेगा।पुराने कार्य के अच्छे नतीजे मिलेंगे,नया काम मिल सकता है।परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।आज का दिन भागदौड़ से भरा रह सकता है।सामाजिक जीवन में आपका प्रयास सराहनीय रहेगा।राम नाम का जाप करे।
मकर राशि :– बेवजह खर्च करने से भविष्य में परेशानी में पड़ सकते हैं।पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा।अपने लंबित मामलों पर ध्यान दें।मित्रों के साथ दिन गुजर सकता है।शुभ सूचना मिलेगी।नई योजना शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं।धन की स्थिति ठीक रहेगी।सेहत का ध्यान रखें।गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं।
कुम्भ राशि :- नए काम मिलेंगे।सेहत का ध्यान रखें।आर्थिक लाभ होगा। छात्रों के लिए आज का दिन बेहतर परिणाम वाला होगा।नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है।कारोबारियों को नए कार्य में सफलता मिल सकती है।अपनी दिनचर्या में सुधार करने का प्रयास शुरू कर दें।लछमी मन्त्र का जाप करे।
मीन राशि :– आपको किसी काम में मदद मिलेगी।दफ्तर सतर्क रहकर काम करें।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। बेवजह के खर्च में कमी आएगी।नए संबंध बनेंगे।परिवार में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।आज का दिन शानदार रहेगा।आप अपने काम पर पूरा मन लगाएंगे।चने की दाल का दान करे।
