
पहाड़ का सच
देहरादून। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। यूकेएसएसएससी ने ग्रुप-सी कैटेगरी भर्ती के तहत कुल 157 पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में इंस्ट्रक्टर, टेक्नीशियन, लाइनमैन और टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई पद भरे जाएंगे। भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें हाईस्कूल और इंटर पास युवा हिस्सा ले सकते हैं। आईटीआई पास युवाओं के पास भी सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका है।
यह भर्ती विभिन्न सरकारी विभागों में होगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू हो गई है। जो युवा सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, वह 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करना है।
