
बागेश्वर। जिले के कपकोट तहसील के तल्ला सुपी गांव की महिलाओं ने नशे के चंगुल से अपने समाज को बचाने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। महिला मंगल दल ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब गांव में शराब बेचने या खरीदने वालों पर 25,000 रूपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

वहीं सामाजिक आयोजनों और शादी-ब्याह में भी शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि कोई परिवार अपने आयोजन में शराब परोसता पाया जाता है, तो उस पर 30,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी इस नशा मुक्ति समाज को अपना पूरा समर्थन दिया है।
इस मुहिम की शुरुआत भागुली देवी ने ‘जय श्री अलखनाथ देवता एकता दल’ बनाकर की थी। उनकी सफलता को देखते हुए अब सरपंच चंद्रकला टाकुली और पीएलवी चंपा देवी समेत पूरे गांव की महिलाएं साथ आ गई हैं। शुक्रवार को हुई बैठक में भागुली देवी को महिला मंगल दल का अध्यक्ष चुना गया। महिलाओं ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को इस नई नियमावली के प्रति सचेत भी किया है। महिलाओं ने न केवल जुर्माने का प्रावधान किया है, बल्कि एक मानवीय दृष्टिकोण भी अपनाया है।
उन्होंने निर्णय लिया है कि जो लोग नशे का कारोबार छोड़कर मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने में मदद की जाएगी। हालांकि, चरस बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त सामाजिक बहिष्कार और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
