
देहरादून। हरियाणा कुरुक्षेत्र में होने वाली 35वी सब जूनियर खो – खो चैंपियनशिप में सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल देहरादून के दो बच्चों का चयन हुआ है।

इस 35वीं सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिप के लिए देवीं पुरा चकलवा नैनीताल जिले मे अंडर 14 का नेशनल ट्रायल लिया गया। जो की 25 जनवरी को हुआ जिसमें उत्तराखंड के 13 जनपदों के विभिन्न बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस ट्रायल में उत्तराखंड से 15 बालक एवं 15 बालिकाएं चयन की गई। जिसमें से देहरादून जनपद से बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी तथा बालक वर्ग में शौर्य कुमार चयनित हुए हैं। यह दोनों बच्चे सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल देहरादून में पढ़ते हैं।
वहीं सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुरेश डंडरियाल ने बताया कि इन दोनों बच्चों का उत्तराखंड खो-खो टीम में चयन होने पर स्कूल में बहुत ही खुशी का माहौल है, और हमारे स्कूल के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे स्कूल से दो बच्चों का उत्तराखंड खो-खो टीम में चयन हुआ है।
अब यह बच्चे हरियाणा कुरुक्षेत्र में होने वाली 35वीं सब जूनियर खो खो चैंपियनशिप में उत्तराखंड टीम से प्रतिभाग करेंगे। साथ ही इन दोनों बच्चों के कोच साबर सिंह नेगी ने बताया कि वह सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में PTI टीचर हैं और वह शाम को 2 घंटे स्कूल में ही बच्चों को खो खो का प्रशिक्षण देते हैं। साथ ही साबर सिंह नेगी ने बताया कि बच्चों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंधक का पूरा सहयोग रहता है।
प्रबंधक सुरेश डंडरियाल ने कहां कि मैं इन बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और यह बच्चे ऐसे ही अपने स्कूल का नाम और अपने उत्तराखंड का नाम रोशन करते रहे।
