
– 240 ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

– 19 शिकायतें दर्ज, 23 विभागों के स्टॉल पर मौके पर हुआ निस्तारण
पौड़ी/नैनीडांडा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में चल रहे जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत विकासखंड नैनीडांडा की न्याय पंचायत किनाथ में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

आयोजित शिविर में 19 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही किया गया। वहीं 240 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने की। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि योजनाओं का वास्तविक लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से प्रशासन सीधे ग्रामीणों से संवाद कर रहा है, जिससे समस्याओं के समाधान में तेजी आयी है। एक ही स्थान पर सभी विभागों की उपलब्धता से आम लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं और समय व धन दोनों की बचत हो रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों को कहा कि ऐसे शिविरों में प्रतिभाग करें और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, कृषि, उद्यान सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों के आवेदन भी मौके पर ही निस्तारित किए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला, नोडल अधिकारी शिविर एवं प्रबंधक उद्योग राजेंद्र प्रकाश आर्य, खंड विकास अधिकारी प्रमोद चंद पांडे, ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र रावत, सहायक खंड विकास अधिकारी रमेश चंद नैनवाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनीष गुसाईं सहित अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
