
पहाड़ का सच देहरादून। गणतंत्र दिवस-2026 के अवसर पर पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने ध्वजारोहण कर सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।


इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक ने फायर स्टेशन टनकपुर, जनपद चम्पावत को Best Fire Station* की ट्रॉफी एवं पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर *”डीजीपी डिस्क गोल्ड” एवं “डीजीपी डिस्क सिल्वर”* प्रदान कर सभी को बधाई दी।
अपने सम्बोधन में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आज हम अपने महान संविधान के प्रति श्रद्धा और निष्ठा व्यक्त करते हुए देश का 77वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस पावन अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाए। यह वर्ष उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती का भी साक्षी है। इन 25 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा में उत्तराखण्ड पुलिस ने सदैव संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व के मूल्यों से प्रेरणा लेकर कानून के प्रभावी पालन और मानवाधिकारों के संरक्षण के बीच संतुलन बनाए रखा है।

गणतंत्र दिवस–2026 के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा पदक, माननीय राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक तथा पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क से अलंकृत सभी पुलिस कार्मिकों को मैं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।
यह गर्व का विषय है कि राज्य में पुलिसिंग के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया है—चाहे वह आपदा राहत एवं बचाव कार्य में अदम्य साहस हो, कानून-व्यवस्था एवं विवेचना में श्रेष्ठ प्रदर्शन, साइबर अपराध व मादक पदार्थों जैसी चुनौतियों से निपटना हो या खेल के क्षेत्र में राज्य का मान बढ़ाने वाले हमारे पुलिस खिलाड़ी हों।

मुझे प्रसन्नता है कि इस वर्ष हम अपने “चतुर्थ श्रेणी कर्मियों” को सम्मानित करने की परंपरा का शुभारंभ कर रहे हैं। ये कर्मयोगी पर्दे के पीछे रहकर निष्ठापूर्वक विभाग की कार्यक्षमता को सुदृढ़ बनाए रखते हैं। उनका सम्मान, श्रम और सेवा का सच्चा सम्मान है।
आज के समारोह की एक विशेषता हमारे युवा अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी है। प्रशिक्षणाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक को संचालक एवं प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक को परेड कमांडर का दायित्व सौंपा गया है। मैं आशा करता हूँ कि यह अवसर उनके आत्मविश्वास को सुदृढ़ करेगा और भविष्य के नेतृत्व के लिए सहायक होगा।
मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष विभाग में विभिन्न रैंकों और संवर्गों में कुल 1106 अधिकारियों और कर्मचारियों को समयबद्ध पदोन्नति का लाभ दिया गया है। सभी पदोन्नत कार्मिकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाए।
रजत जयन्ती के इस अवसर पर मैं अपने सभी भूतपूर्व पुलिस अधिकारियों और सेवानिवृत्त साथियों का भी विशेष रूप से अभिनंदन करता हूँ जिनकी नींव पर आज यह संस्था दृढ़ता से खड़ी है। आपके अनुभव, त्याग और समर्पण से ही यह परंपरा बनी है कि वर्दी केवल अधिकार का प्रतीक नहीं, बल्कि आस्था, सेवा और उत्तरदायित्व का प्रतीक बने।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भविष्य में भी अनुशासन, उच्चतम व्यावसायिक दक्षता और जनसेवा की भावना के साथ राज्य की सुरक्षा एवं संविधान की गरिमा के लिये अपनी प्रतिबद्धता बनाये रखेंगे।
इस अवसर पर श अभिनव कुमार, महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, वी मुरूगेशन अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, ए पी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन सहित समस्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक सहित पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
