
विकासनगर। विकासनगर-कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई।

चकराता में इन दिनों बर्फ पड़ी हुई है। ऐसे में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए काफी संख्या में सैलानी चकराता का रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में चकराता घूम कर लौट रहे स्कूटी सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने भूतिया घूम के पास टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
मौके से गुजर रहे लोगों और पुलिस ने एंबुलेंस के माध्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच पड़ताल की तो दोनों पहले ही दम तोड़ चुके थे।
सीएचसी सहिया के डाक्टरों ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल लाया गया था, जो मृत अवस्था में थे। सिर में गहरी चोटें आने से उनकी मौत हुई है।
हादसे में राजेश सिंह पुत्र विरेंद्र सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी- सकरोल, कामला, देहरादून, राजा पुत्र हरिश्चन्द्र (उम्र 23 वर्ष), निवासी- ब्लॉक 21 कल्याणपुर, की मौत हो गई।
