
पहाड़ का सच देहरादून। समय कोई भी हो, स्थिति कैसी भी हो, निगम में अपने कार्यों व दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने वाले पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी अन्य कर्मियों के समय और उनके हितों के प्रति भी उतने ही संजीदा हैं।

शनिवार को निगम मुख्यालय में निर्माण कार्य की समीक्षा कर जब एमडी अति आवश्यक कार्य से निकल रहे थे तो एक अधिकारी ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज सामने रखकर साइन करने की गुजारिश की। ध्यानी ने अपना वाहन रुकवाकर वाहन के बोनट पर ही फाइल में साइन किए। बताया गया कि इस फाइल में कार्मिकों के संबंध में कुछ अहम आदेश से जुड़ी है। इतना ही हाल में कड़ाके की ठंड में कुमाऊं दौरे में एमडी ध्यानी देर रात तक अन्य अधिकारियों के साथ बिजली घरों का निरीक्षण किया।

शनिवार को पिटकुल मुख्यालय परिसर में निर्माणाधीन प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र के परियोजना कार्याें की कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा अत्यन्त महत्वपूर्ण दस्तावेज परियोजना स्थल पर ही हस्ताक्षरित किये गये।
प्रबन्ध निदेशक ध्यानी जब पिटकुल मुख्यालय परिसर में निर्माणाधीन प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र के भ्रमण पर थे तथा परियोजना कार्याें की कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे,उसी समय उपमहाप्रबन्धक (मासं) विवेकानन्द कुछ अति आवश्यक दस्तावेज लेकर परियोजना स्थल पर ही पहुॅचे तथा उनके द्वारा प्रबन्ध निदेशक से उक्त दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने हेतु अनुरोध किया गया।
प्रबन्ध निदेशक ने तत्काल ही अपने वाहन पर ही खड़े होकर उक्त दस्तावेजों को हस्ताक्षरित किया गया। इसके लिए पिटकुल के समस्त कार्मिकों की ओर से प्रबन्ध निदेशक का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।उपमहाप्रबन्धक (मासं) द्वारा अवगत कराया गया कि प्रबन्ध निदेशक कार्मिकों के हित-लाभ कार्याें हेतु सदैव उदार हृदय रखते हैं तथा 24X7 कार्मिकों के हित एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु उपलब्ध रहते हैं, जिससे पिटकुल के समस्त कार्मिकों का मनोबल हमेशा उच्च रहता है तथा कार्मिक सदैव ही कारपोरेशन हित एवं लक्ष्यों की प्राप्ति में अपना शत प्रतिशत योगदान देने हेतु तैयार रहते हैं।
