
– निगम की प्रगति के लिए सीएम, मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव ऊर्जा के मार्गदर्शन का आभार जताया

– हाल ही में निगम के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी का बेहतरीन रहा कुमाऊं दौरा, सभी ने सराहा
पहाड़ का सच देहरादून। राष्ट्रीय मतदान दिवस के दिन रविवार का अवकाश होने के कारण शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा पिटकुल मुख्यालय पर कार्यरत सभी कार्मिकों को शपथ दिलवाई गयी।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा कार्मिकों को मतदान हेतु जागरूक करते हुये सम्बोधित किया गया कि मतदान हमारा अधिकार एवं प्रथम कर्तव्य है तथा हमें अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का पालन करते हुये निर्वाचन को उत्साह के साथ लेते हुये अवश्यमेव प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये मतदान करना चाहिये।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशों में पिटकुल के सभी कार्मिकों द्वारा टीम भावना एवं पूर्ण मनोयोग से किये जा रहे कार्याें के कारण पिटकुल नित नये आयाम स्थापित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि साथ ही पिटकुल के कार्मिक निर्माणधीन परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध है। ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री के प्रेरणा मंत्र ‘‘विकल्प रहित संकल्प’’ से प्रेरणा लेते हुये एवं मुख्यमंत्री के विजन को धरातल पर उतारने हेतु उनके द्वारा गत दिवसों में कुमायूँ एवं गढवाल में गतिमान परियोजनाओं/उपकेन्द्रों का दिन एवं रात्रि में भ्रमण कर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा पिटकुल एवं अनुबन्धित फर्मों के सम्बन्धित अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता हितेन्द्र सिंह ह्यांकी, ईला चन्द्र, पंकज कुमार, महाप्रबन्धक (मासं), अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (वित्त), मनोज कुमार, कम्पनी सचिव, अरूण सभरवाल, अधीक्षण अभियन्ता, नीरज पाठक, ललित कुमार, एसपी आर्य, सचिन रावत, श्रीमती सायमा कमाल, अमित कुमार, उपमहाप्रबन्धक (वित्त), श्रीमती शालू जैन, उपमहाप्रबन्धक (मासं), विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता, राजीव सिंह, एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
