
चमोली। जनपद के नारायणबगड़ में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस वाहन में करीब पांच लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं अन्य चार लोग घायल है।

जानकारी अनुसार ये घटना नारायणबगड़ से करीब तीन किलोमीटर आगे लेगुना की है। यहां पर एक वाहन ने अपना संतुलन खो दिया। जिससे वो 15 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घायलों को रेस्क्यू कर नारायणबगड़ अस्पताल ले जाया गया
