
देहरादून । आज यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने केंद्रीय कार्यालय उत्तराखंड क्रांति दल 10 कचहरी रोड से संपूर्ण उत्तराखंड के लिए “*घर-घर पर्चा- हर घर चर्चा*” अभियान का शुभारंभ किया।

सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल अपनी विचारधारा को घर-घर पहुंचने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार का अभियान शुरू किया है। जो वर्ष भर चलेगा अब हमारे कार्यकर्ता उत्तराखंड के प्रत्येक गांव प्रत्येक के हर घर जाकर घरों में दस्तक देंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल वह दल है जिसने इस राज्य को बनाने के लिए आंदोलन किया, शहादते दी, और आज 25 वर्ष के बाद पुनः इस राज्य को बचाने के लिए आपके द्वार पर आया है। आप सभी अपने क्षेत्रीय दल को मजबूत करें क्योंकि हमारा उक्रांद ही देवभूमि उत्तराखंड वासियों की पीड़ा को समझ सकता हैं तथा उनके अधिकारों के लिए आंदोलन भी कर सकता है। जिस प्रकार से आज उक्रांद के साथ लोकसत्ता ही जुड़ रहे हैं यह शुभ संकेत है कि अब आंदोलन की वजह उत्तराखंड क्रांति दल को उत्तराखंड के लोग सरकार सौंपना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में दोनों राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड को दोहन कर नेस्तनाबूत कर दिया है लेकिन अब वक्त आ गया है। आप सभी को आकलन करके मजबूत फैसला लेना होगा। हम उत्तराखंड की प्रत्येक नागरिक को उसके मौलिक अधिकारों की संरक्षण एवं उसको बेहतर जीवन ज्ञापन के साधन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं हम सरकार में जागते ही उत्तराखंड की ज्वलंत मुद्दों को समाधान करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड की विद्वान मीडिया जगत के बांधों से भी अपील की कि वह उत्तराखंड की दुर्दशा को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल की विचारधारा को घर-घर पहुंचने का काम करेंगे।
अभियान के शुभारंभ में वरिष्ठ नेता जयप्रकाश उपाध्याय केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, सुनील कोर्टनाला, केंद्रीय महामंत्री गणेश कlला, विजय बोराई, बृजमोहन सजवान, किरन रावत, महानगर अध्यक्ष प्रवीण रमोला, महिला अध्यक्ष संतोष भंडारी, मीनाक्षी गिल्डियाल, नैना लखेड़ा, कामना बिजलवान, दिनेश नेगी, मुकेश कुंदरा, जितेंद्र कुमार, समीर मुंडे पी, मनोज कंडवाल, प्रकाश भट्ट, प्रेम पडियार, गिरीश कोठारी, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
