
रुद्रप्रयाग। भारतीय जनता पार्टी के रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी का एक आपत्तिजनक और विवादित बयान सामने आया है, जिसने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। विधायक द्वारा अपने ही अधिकारियों को खुले मंच से धमकाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह बयान एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंच से दिया गया था। वीडियो में विधायक भरत चौधरी किसी कार्य को लेकर अधिकारियों से नाराज नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में विधायक कहते हुए सुने जा सकते हैं, “जो अधिकारी भरत चौधरी की बात नहीं सुनेगा, वह भरत चौधरी के जूते की सुनेगा।”
विधायक भरत चौधरी का यह बयान सामने आने के बाद उत्तराखंड की राजनीति में इस ठंड में भी गर्मी आ गई है। विपक्षी दलों ने बयान को लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ बताते हुए भाजपा नेतृत्व से कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भी इस बयान को लेकर नाराजगी की चर्चा है।
फिलहाल इस पूरे मामले पर भाजपा संगठन या विधायक की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
