
देहरादून। आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला में दो महीने से लगातार बिजली कटौती हो रही है। सुबह 10 बजे ही पावर कट हो जाती है और फिर शाम को 6 बजे के लगभग आ पाती है। यूपीसीएल के काल सेंटर में समस्या बताओ तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है।

बताते चलें कि आधे बनियावाला में प्रेमनगर की तरफ से बिजली की आपूर्ति की जाती है, जो कि बहुत कम कट होती है। पर आधे बनियावाला में गणेशपुर वाली लाइन से आपूर्ति की जाती है जो कि आए दिन कट रहती है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पूरे दिसंबर के महीने बिजली सुबह से ही गुम रही है फिर भी बिजली का बिल पहले ही जैसे आया है।
कई महिलाओं की शिकायत है कि जब घर में कपड़े धोने, झाड़ू पोछे का काम शुरू होता है तब लाइट चली जाती है। इसके कारण न तो गीजर ही चला पा रहे हैं और न ही कपड़े धो पा रहे हैं। कई उपभोक्ताओं के तो इनवर्टर भी आधे ही दिन में बंद हो जाते हैं।
उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार बिजली की दर हर साल बढ़ाती है पर सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं करती है। स्थानीय जनता रोज – रोज के पावर कट से परेशान हो चुकी है। उनका कहना है कि यूपीसीएल या तो बिजली की आपूर्ति में सुधार करे नहीं तो बिजली ऑफिस का घेराव किया जायेगा।
