
पिटकुल के प्रबंध निदेशक का ताबड़तोड़ दौरा,अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

पहाड़ का सच हल्द्वानी। प्रबंध निदेशक पिटकुल पी सी ध्यानी द्वारा हल्द्वानी में विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी। परीक्षण एवं परिचालन के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर गहन अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा बायोमैट्रिक उपस्थिति का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए। शनिवार को रात्रि 9:30 बजे लोहाघाट पहुंच कर प्रबंध निदेशक ने निर्माणाधीन एडीबी पोषित132 उप केंद्र लोहाघाट (चम्पावत) के निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया गया।निर्माण स्थल पर 132 के वी नियंत्रण कक्ष , 33केवी नियंत्रण कक्ष, केबल कार्यों व भवन निर्माण की प्रगति की विवेचना कर उनके द्वारा साइट पर उपलब्ध पिटकुल के अधिकारियों व कार्यदाई संस्था के कार्मिकों को फरवरी 2026 के अंतिम सप्ताह तक उप केंद्र को ऊजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया ।

एमडी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राउंड दि कलाक वार फूटिंग पर कार्य कर प्रोजेक्ट को समय से पूर्ण कर क्षेत्र व प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि सरकार के चार साल बेमिसाल में पिटकुल की अग्रणीय भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संकल्प कराया गया कि पिटकुल सरकार के चार साल बेमिसाल में ” चार नये विद्युत उपकेंद्ररो को समय से पूर्ण कराकर यादगार बनायेगा।
उपरोक्त प्रोजेक्ट पूर्ण होने पर लोहाघाट- चम्पावत- पिथौरागढ़ लाइन को जोड़ दिया जायेगा जिससे चम्पावत, लोहाघाट, बाराकोट, देवीधुरा, पाटी क्षेत्र के उपभोक्ताओं व उद्योगों को उच्च गुणवत्ता की सतत विद्युत उपलब्धता रहेगी। साइट पर प्रबंध निदेशक के साथ मुख्य अभियंता हितेंद्र हृयाकी, मुख्य अभियंता पंकज कुमार ,अधीक्षण अभियंता एल. एम. बिष्ट, महेश रावत, अधिशासी अभियंता ,राकेश बिजल्वाण, हरेंद्र नेगी, अरविंद रावत, अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता रमेश गिरि, मुकेश बोला, अवर अभियंता जितेन्द्र जोशी, भारत भूषण उनियाल, पारस बोरा अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा कार्यदायी संस्था के महाप्रबंधक अमित गोयल, उपमहा प्रबंधक एक. के. चतुर्वेदी, राकेश कुमार यादव आदि उपलब्ध रहे।
