
– पोस्टर में अपील: “धर्मपुर” क्षेत्र के लोगों को हैप्पी न्यू ईयर के साथ जनहित का संकल्प

– कहा,आपकी बेटी,बहिन आपकी आवाज बनने आपके बीच
– साल 2012 में हुए विसभा चुनाव में यूथ कोटे से लैंसडौन से आजमा चुकी हैं भाग्य
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड व काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के विरोध में चल रहे प्रखर व तीव्र आंदोलन के बीच उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने नए साल में “धर्मपुर” क्षेत्र के लोगों को हैप्पी न्यू ईयर के साथ धर्मपुर के विकास के लिए अपना संकल्प दोहराते हुए पोस्टर कैंपेन शुरू किया है। राजनीतिक गलियारों में इस पोस्टर कैंपेन के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।
उत्तराखंड में हाल के दो तीन सालों में हुए जनहित से जुड़े मुद्दों पर हुए आंदोलन में महिला कांग्रेस की अहम भूमिका रही है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस ने पूर्व में आंदोलन को तीव्रता दी है। मौजूदा समय में भी अंकिता भंडारी व काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में महिला कांग्रेस ने पार्टी के साथ मिलकर आंदोलन में सक्रिय भागेदारी निभाई है।

इस बीच, “धर्मपुर” के लोगों को नए साल की शुभकामनाओं सहित “धर्मपुर” के विकास के संकल्प लिए ज्योति रौतेला का” सेवा, संघर्ष और संवेदनशीलता यही है मेरा धर्म ” से ओत प्रोत पोस्टर अखबार के साथ शनिवार की सुबह तड़के हर घर में पहुंचा। जिसमें धर्मपुर के चहुंमुखी विकास का संकल्प लिया गया है। हालांकि नए साल की शुभकामनाओं का पोस्टर आना एक सामान्य बात है,लेकिन जिस अंदाज में ज्योति रौतेला ने लोगों से अपील की है, आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में इसके राजनीतिक निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं। इससे पहले उनके बैनर व होल्डिंग्स भी धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिले हैं।
जानकारी दे दें कि साल 2012 में राज्य विधानसभा के तीसरे चुनाव में तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर यूथ कोटे से उत्तराखंड में आठ युवाओं को टिकट दिए गए थे। इनमें ज्योति रौतेला को लैंसडौन से चुनाव लड़ाया गया। हालांकि ज्योति चुनाव जीत नहीं पाई।
ज्योति के अलावा जिन युवाओं को यूथ कोटे से टिकट मिले उनमें ऋषिकेश से राजपाल खरोला (हारे) उत्तराखंड में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष थे), चौबट्टाखाल से राजपाल सिंह बिष्ट (हारे), धारचूला हरीश धामी (जीते), भीमताल से राम सिंह कैड़ा (हारे), चम्पावत से हिमेश खर्कवाल (जीते), कपकोट से ललित फर्स्वाण(जीते) व काला ढूंगी से प्रकाश जोशी (हारे) शामिल थे। रामसिंह कैड़ा मौजूदा विधानसभा में भाजपा विधायक हैं। वे बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे।
