
पहाड़ का सच गोपेश्वर। ऊधमसिंह नगर किसान हत्या प्रकरण से जुड़े पुलिस कर्मियों को चमोली तथा रूद्रप्रयाग जनपदों में तैनात करने पर लोग भड़क उठे हैं। लोगों ने विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।

व्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद जोशी, नागरिक मंच के नवल भट्ट, डीवाईएफवाई के गजे सिंह बिष्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख विपिन कंडारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा है कि ऊधमसिंह नगर किसान हत्या प्रकरण में शामिल पुलिसकर्मियों को सजा के तौर पर चमोली तथा रूद्रप्रयाग जनपदों में तैनाती दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा किसान का उत्पीड़न कर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया है।
इसमें 12 पुलिसकर्मियों को चमोली तथा रूद्रप्रयाग जनपदों में तैनाती दी गई है। इसलिए इन पुलिसकर्मियों को इन जनपदों में तैनाती न देने के लिए ज्वाइंनिग भी नहीं करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पुलिसकर्मियों जनपद से बाहर ही रखा जाना चाहिए।
चमोली जिला कांग्रेस कमेटी ने भी पुलिस महानिदेश के आदेश पर रोष जताया है।
कांग्रेस के नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, पीसीसी मेंबर अरविंद नेगी, उपाध्यक्ष धीरेंद्र गरोडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, मुकुल बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश नेगी ने इस प्रकरण में शामिल पुलिसकर्मियों की भूमिका को अपराध योग्य माना है। कहा कि इनकी तैनाती से चमोली तथा रूद्रप्रयाग जनपदों को माहौल खराब होगा। इसलिए स्थानांतरित होकर आए पुलिसकर्मियों को ज्वाइनिंग नहीं दी जानी चाहिए। ज्ञापन की प्रति पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।
