
पौड़ी। जनपद में गुलदार के हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला पौड़ी के ग्राम पंचायत बाड़ा से सामने आया है, जहां गुलदार ने नेपाल मूल के एक व्यक्ति को निवाला बना लिया।

![]()
मिली जानकारी अनुसार नेपाल मूल का युवक लक्ष्मण बहादुर उम्र 45 साल गांव के समीप धारे में मकर संक्रांति के स्नान को सुबह करीब 6 बजे गया था। तभी सड़क किनारे घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें अपना निवाला बना लिया।
गुलदार के हमले की घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रशासन व वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना इडवाल्स्यूं पट्टी क्षेत्र के बाड़ा गांव की है। गुलदार युवक का सिर और सीना खा गया। शव झाड़ियों में मिला है।
स्थानीय निवासी भास्कर बहुगुणा ने बताया कि लक्ष्मण सिंह आज मकर संक्रांति पर पानी के धारे में नहाने गया था, जहां पीछे से गुलदार ने उस पर झपटा मार दिया और उसे घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। लक्ष्मण सिंह अकेले ही नहाने गया था। जब काफी देर तक नहीं लौटा तो साथियों को चिंता होने लगी और वह दौड़कर पानी के धारे के पास पहुंचे। जहां उन्हें खून और पंजे के निशान दिखे। इसके बाद कुछ ही दूरी पर युवक आधा खाया हुआ शव मिला।युवक नेपाल मूल का रहने वाला है।
ग्रामीणों का कहना है कि आज से बच्चों के स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन गुलदार के आतंक के चलते बच्चों का स्कूल आना-जाना और ग्रामीणों का अपनी आजीविका के लिए खेतों में जाना बेहद जोखिम भरा हो गया है।
ग्रामीणों की एकमात्र मांग है कि गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे शूट करने के आदेश जारी किए जाएं और क्षेत्र में शूटर की तैनाती की जाए. ताकि, लोगों को दहशत से निजात मिल सके।
