
नैनीताल। जिले के धारी ब्लॉक के खटियाखाल गांव में बाघ के हमले में 35 वर्षीय महिला गंगा देवी की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, गंगा देवी रोज की तरह अपने घर के पास घास काट रही थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाघ महिला को जबड़े में दबोचकर करीब दो किलोमीटर तक घसीटता हुआ जंगल की ओर ले गया। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बाघ घने जंगल में ओझल हो चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद जंगल से महिला का शव बरामद किया गया। शव की हालत देखकर ग्रामीणों में गुस्सा और डर दोनों साफ नजर आए। पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से बाघ की सक्रियता बनी हुई थी, इसकी शिकायतें भी की गईं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका आरोप है कि अगर समय रहते बाघ को पकड़ने या इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते, तो गंगा देवी की जान बच सकती थी।
