
– माता और पिता ने सीएम धामी ने सामने रखी अपनी राय, सीबीआई जांच पर विधिक राय संभव

– उर्मिला सनावर से एसआईटी आज करेगी पूछताछ
पहाड़ का सच देहरादून। अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी व माता सोनी देवी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने सीएम को बेटी की हत्या मामले में अपनी मंशा से अवगत कराया।
सीएम ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि उनकी मांगों पर सरकार सकारात्मक कार्रवाई करेगी। सीएम ने कहा, परिवार को को न्याय दिलाना सरकार को सर्वोच्च प्राथमिकता है। सूत्रों के अनुसार सरकार सीबीआई जांच के लिए विधिक राय ले सकती है। अंकिता के माता पिता भी इस मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की कई बार मांग कर चुके हैं।
बुधवार देर शाम सीएम आवास में मुख्यमंत्री से मिलकर अंकिता की मां और पिता भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने उन्हें सांत्वना देते हुए परिवार के साथ हर तरह से खड़े रहने का आश्वासन दिया। माता पिता ने बेटी अंकिता की हत्या से संबंधित अपने मंतव्य व भावनाओं के साथ कुछ दिक्कतें व व्यक्तिगत बातें भी सीएम के सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटे तक उन्हें पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर तरह से पीड़ित परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
सीएम धामी पहले ही स्पष्ट कर चुके माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप सरकार फैसला लेने को तैयार है। अंकिता के माता पिता पहले भी सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि अंकिता के माता पिता ने फिर से मुख्यमंत्री से बेटी को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग दोहराई हैं। वहीं हाल के दिनों में बेटी की हत्या के प्रकरण में जिस तरह राज्य में माहौल बना है, उसने आहत भी हैं।
अंकिता हत्या मामले में पिछले दिनों के घटनाक्रम से सरकार भी सीबीआई जांच से इनकार नहीं कर रही है। अंकिता के माता पिता की भावनाओं के अनुरूप इस प्रकरण में कोर्ट के फैसले या नई जांच को लेकर सरकार विधिक राय लेने के बाद सीबीआई जांच पर अंतिम फैसला ले सकेगी। अंकित के माता की सीएम से मुलाकात के बाद कुछ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को भी बातचीत में शामिल किया गया
उर्मिला सनावर से पुलिस ने की पूछताछ, एसआईटी आज करेगी पूछताछ
अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर से बुधवार को पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की। उर्मिला से इन ऑडियो-वीडियो के स्रोत और उसके पीछे की कहानी के संबंध में कई सवाल किए गए। पूछताछ में दोनों प्राथमिकी (नेहरू कॉलोनी और डालनवाला में दर्ज) के विवेचना अधिकारी शामिल रहे। उर्मिला आज हरिद्वार में एसआईटी प्रभारी के सामने पेश हो सकती हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उर्मिला को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उर्मिला ने दोनों जांच अधिकारियों को सुरेश राठौर और उनके बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप दी हैं। इसे वैज्ञानिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। उर्मिला ने अपनी सुरक्षा के संबंध में जो प्रार्थनापत्र दिया था उस पर एलआईयू से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। चार मुकदमे दर्ज होने पर उर्मिला शांत हो गई थीं। फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था। मंगलवार को उनकी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अचानक वायरल होने लगी।
उर्मिला ने लिखा था कि वह उत्तराखंड आ रही हैं और अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित साक्ष्य एसआईटी को उपलब्ध कराएंगी। उर्मिला स्वामी स्वामी दर्शन भारती के साथ मंगलवार रात देहरादून पहुंची।
बातचीत की रिकॉर्डिंग के अलावा नहीं मिला कोई साक्ष्य
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उर्मिला सनावर के पास से पुलिस को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिसमें अंकिता हत्याकांड से संबंधित नया तथ्य हो। सनावर के पास केवल एक ऑडियो रिकॉर्डिंग थी जिसे पुलिस ने उसके मुख्य फोन से रिकवर भी कर लिया है। यह रिकॉर्डिंग वही है जिसमें सुरेश राठौर और उर्मिला एक राजनेता का नाम ले रहे हैं। इस रिकॉर्डिंग में जो बातचीत हो रही हैं उन्हें बल देने के लिए भी कोई साक्ष्य उर्मिला के पास से नहीं मिला है।
दरअसल, पिछले महीने सुरेश राठौर और उर्मिला के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उर्मिला ने कई वीडियो बनाए जिसमें उन्होंने सुरेश राठौर से बातचीत का हवाला देते हुए ही राजनेता का नाम दोहराया था। इन वायरल ऑडियो और वीडियो को पुलिस पहले ही फॉरेंसिक जांच लिए प्रयोगशाला भेज चुकी है। देहरादून पहुंचने के बाद जब उर्मिला से पुलिस ने पूछताछ की तो इन ऑडियो और वीडियो में आए तथ्यों के सापेक्ष साक्ष्य मांगे गए। पुलिस सवाल पर सवाल करती गई और उर्मिला बार-बार इन्हीं ऑडियो और वीडियो को साक्ष्य बताती रहीं।
दर्शन भारती के साथ मंगलवार रात करीब नौ बजे देहरादून पहुंची थीं। उर्मिला से इस संबंध में कई सवाल किए गए। उनके पास जो ऑडियो-वीडियो हैं उनकी कॉपी भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है।
उर्मिला नार्को टेस्ट को तैयार
अभिनेत्री उर्मिला सनावर का सोशल मीडिया पर बुधवार को एक न वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उर्मिला ने कहा कि दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक पुलिस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जिसमें मैंने पूरा सहयोग किया और सभी सवालों के जवाब दिए। साथ ही जो भी साक्ष्य थे वो भी उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि अंकिता के साथ न्याय होना चाहिए क्योंकि वो पूरे देश की बेटी थी। उसके लिए भले ही सीबीआई या कोई अन्य उच्च स्तरीय जांच क्यों न करानी पड़े। अगर मेरा नार्को टेस्ट कराने की जरूरत हो तो उसके लिए तैयार हूं। सनावर ने कहा कि हमारा नाम राजनीति से जोड़ा जा रहा है। कोई कह रहा है कि मैं कांग्रेसी हूं तो कोई कह रहा है कि भाजपा के गुटों में बंटी हुई हैं। उन्होंने अंकिता मामले को लेकर राजनीति न करने की लोगों से गुहार लगाई। साथ ही कहा कि मेरा उद्देश्य सिर्फ यह है कि अंकिता को न्याय मिले। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पहाड़ का सच पुष्टि नहीं करता।
