
– चाकीसैंण तहसील दिवस में जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान, 68 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का तत्काल निस्तारण

पौड़ी/पैठाणी। मुख्यमंत्री के निर्देशन पर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु मंगलवार को चाकीसैंण तहसील दिवस का आयोजन राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास, पैठाणी में किया गया। तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने की। इस दौरान उन्होंने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए तथा स्थानीय नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। तहसील दिवस में कुल 68 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि पाबौ को निर्देश दिए कि कांडा–घंडियाली–बरतोली सड़क मार्ग का निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर सड़क का सुधारीकरण कार्य शुरू करें। पैठाणी बाजार तथा तिरपालीसैंण बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि व्यापार सभा द्वारा भूमि चिन्हित किए जाने पर शौचालय का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा।
दिव्यांग पेंशन से संबंधित प्रकरण पर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा मौके पर ही आवेदन भरवाकर आवश्यक कार्रवाई की गई। सतह ही जिलाधिकारी द्वारा डोबरी गांव में प्राथमिक विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति की शिकायत पर तथा रिस्ती में प्राथमिक विद्यालय की खराब स्थिति को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा हेतु विद्यालय को अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए, साथ ही भवनों का सुधारीकरण कार्य करने को भी कहा गया। सोलर लाइट की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पात्र गांवों में सोलर लाइट स्थापित की जाएंगी।

तहसील दिवस में विद्युत लाइनों में झूल रहे पेड़ों के संबंध में जिलाधिकारी ने लॉपिंग के निर्देश दिए, जिस पर विद्युत विभाग ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में कार्य शुरू किया जाएगा। तहसील दिवस में जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा, कृषि सुरक्षा हेतु पुश्तों के निर्माण तथा पश्चिमी नयार नदी पर क्षतिग्रस्त पुल से संबंधित शिकायतें भी सामने आईं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पैठाणी क्षेत्र में डामरीकरण कार्य हेतु पीएमजीएसवाई तथा आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों के संबंध में लोनिवि को सर्वे के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ग्राम चौरा में वर्षा से हुए भूकटाव से बचाव हेतु सुरक्षा दीवार निर्माण के भी निर्देश दिए गए।
उद्यान विभाग से संबंधित शिकायतों पर ग्रामीणों से आंवला, नींबू सहित अन्य फल पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त भालू की दहशत, सड़क पुश्तों, डामरीकरण एवं चाकीसैंण बाजार, टीला, कांडा तल्ला सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल समस्या पर संबंधित विभागों को शीघ्र एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि छोटी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाए और कार्यों में अनावश्यक देरी न हो।
जिलाधिकारी ने उन्होंने पैठाणी बाजार में निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण हेतु पशुपालन विभाग को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं स्योली मल्ली में स्ट्रीट लाइट, कृषि घेरबाड़ तथा खेल मैदान के समतलीकरण हेतु मनरेगा के अंतर्गत कार्य कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तहसील दिवस में दर्ज सभी समस्याओं का निस्तारण कर आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए तथा अधिकारी गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों की वास्तविक स्थिति के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम है, जिससे आमजन को मुख्यालय के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
तहसील दिवस में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड श्रीनगर तथा परियोजना अधिकारी उरेडा के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने दोनों अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वयं उपस्थित रहने के स्थान पर बिना सूचित किए अधीनस्थ अधिकारियों को भेजना अनुशासनहीनता है, जिसे किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
तहसील दिवस में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लोगों ने अपनी समस्याएं खुलकर अधिकारियों के समक्ष रखीं तथा प्रशासन की त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। जनसहभागिता और सकारात्मक संवाद से तहसील दिवस एक प्रभावी मंच के रूप में उभरकर सामने आया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य टीला शिव चरण नौटियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण सैनी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि पाबौ शिवम मित्तल, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार, जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, महाप्रबंधक उद्योग सोमनाथ गर्ग, सीडीओ वन आयशा बिष्ट, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, पीडी स्वजल दीपक रावत, अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
