Lavc57.107.100

पहाड़ का सच/एजेंसी।

मथुरा। वृंदावन के रुकमणि विहार में स्थित केशव धाम परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 3 दिवसीय बैठक आज सुबह 11:00 बजे प्रारंभ हुई। बैठक में कुल तीन सत्र हुए, जिसमें पदाधिकारी और प्रचारकों के तरफ से कुछ अहम बिंदु रखे गए और उन पर चिंतन और मंथन किया गया। संघ के सहकार्य वाहक डॉ. मोहन भागवत समेत 50 से अधिक पदाधिकारी मीटिंग में शामिल हुए।
केशव धाम परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक के दौरान कई अहम बिंदु तय किए गए
जैसे देश के वर्तमान हालात कुछ राज्यों से हिंदुओं के पलायन होने की सूचना।
राजनीतिक गलियारों में ठाकुर और ब्राह्मणवाद की चर्चाएं।
2027 विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन-मंथन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनकी सुरक्षा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जोड़ने और गांव-गांव तक जनसंपर्क बनाए रखने की जिम्मेदारी दी जाएगी। 10 जनवरी को मोहन भागवत से मिलने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के भी पहुंचने की संभावना है।
बताते चलें कि मंच पर संघ के सहकार्य वाहक डॉ. मोहन भागवत, कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले, कृष्ण गोपाल, सहित मुकुंद, अरुण कुमार, राम दत्ता चक्रधर, अतुल लिमये और आलोक कुमार सहित कई संगठन के प्रचारक और पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं।
