
रुड़की। निजी कार्य से रुड़की आए दो युवकों की मौहम्मद पुर झाल के पास नहर में गिरने से दर्होदनाक मौत हो गई।

मृतकों की पहचान सौरभ शर्मा (25 वर्ष) पुत्र राजकुमार शर्मा, निवासी कुराली, थाना जानी, मेरठ व पुनीत (25 वर्ष) पुत्र आशुतोष, निवासी कुराली, थाना जानी, मेरठ के रूप में हुई है । दोनों युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वाहन के पंजीकृत स्वामी विवेक शर्मा ने पुलिस को दूरभाष पर बताया कि दोनों युवक किसी निजी कार्य से रुड़की आए थे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि तेज गति के कारण चालक तीखे मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे गंगनहर में जा गिरी।
