
– प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी के अनुमोदन के बाद जारी हुए निर्देश

– उत्तराखंड पाॅवर जूनियर इन्जीनियर्स एसोसिएशन एवं उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन ने एमडी ध्यानी को दी नए साल की बधाई
देहरादून। प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा पिटकुल के 28 अभियन्ता अधिकारियों तथा 4 सहायक लेखाधिकारियों की एसीपी स्वीकृत कर नव वर्ष का तोहफा दिया गया। नव वर्ष के शुभारम्भ पर पिटकुल में प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा 28 अभियन्ता अधिकारियों तथा 4 सहायक लेखाधिकारियों की एसीपी स्वीकृत की गई।

प्रबन्ध निदेशक के अनुमोदन के उपरान्त पिटकुल में 9 अधिशासी अभियन्ताओं, 19 सहायक अभियन्ताओं तथा 4 सहायक लेखाधिकारियों को उनकी तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन की अनुमन्यता की तिथि को पूर्ण होते ही वित्तीय स्तरोन्नयन हेतु गठित समिति द्वारा की गयी संस्तुति के अनुक्रम में मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा उनकी अनुमन्यता की तिथि से वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
उक्त अधिकारियों को तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य होने के पश्चात उनके वेतन में प्रतिमाह लगभग लगभग 16,000/- (सोलह हजार मात्र) से 70,000/- ( सत्तर हजार मात्र) तक की वृद्धि होनी सम्भावित है।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्त लाभकारी अधिकारियों को बधाई दी गयी तथा अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ किये जाने एवं कारपोरेशन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु अपना शत-प्रतिशत योगदान दिये जाने की कामना की गयी। इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा द्वारा मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग के कार्मिकों की प्रंशसा की गयी तथा भविष्य में भी कार्मिकों को अनुमन्य सेवालाभ उन्हें नियमानुसार समय से प्रदान करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

उक्त आदेशों के जारी होने के उपरान्त कार्मिकों में खुशी की लहर है। लाभान्वित अधिकारियों द्वारा प्रबन्ध निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया तथा एसीपी अनुमन्यता की तिथि के ही दिन कमेटी की बैठक आहूत होने एवं आदेश निर्गत किये गए। कार्मिकों द्वारा अवगत कराया गया कि कार्मिकों को देय लाभों के शीघ्र निस्तारण होने के प्रति प्रबन्ध निदेशक के सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए कार्मिकों का मनोबल अत्याधिक उच्च हुआ है।
समिति की बैठक में जीएस बुदियाल, निदेशक (परिचालन), अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मासं) एवं मनोज कुमार, महाप्रबन्धक (वित्त) सम्मिलित हुये।
इस अवसर पर मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग से अनुपम सिंह, उपमहाप्रबन्धक (अधिष्ठान) विवेकानन्द, उपमहाप्रबन्धक (मासं), एवं विपिन कुमार पाल, कार्यालय अधीक्षक-प्रथम उपस्थित रहे।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के युवा, ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल आनन्द बर्द्धन तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) डाॅ आर मीनाक्षी सुन्दरम के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशों में पिटकुल के सभी कार्मिकों द्वारा टीम भावना एवं पूर्ण मनोयोग से ‘‘एक के लिये सब और सब के लिये एक’’ नारे के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों के कारण पिटकुल निरन्तर प्रगति की ओर बढ रहा है।
उत्तराखण्ड पाॅवर जूनियर इन्जीनियर्स एसोसिएशन एवं उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रबन्ध निदेशक से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनायें प्रेषित की गयी तथा पिटकुल द्वारा नित नई ऊॅचाईयों को छूने एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बधाई दी गयी। एसोसिएशन एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रबन्ध निदेशक महोदय को आश्वस्त किया गया कि समस्त कार्मिक उनके नेतृत्व में उच्च मनोबल के साथ पूर्ण लगन एवं निष्ठा से कार्य करते रहेंगें।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड पाॅवर जूनियर इन्जीनियर्स एसोसिएशन की ओर से जीएन कोठियाल, जेसी पन्त, पवन रावत, राहुल अग्रवाल, विमल कुलियाल एवं अन्य तथा उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन की ओर से एसपी पुरोहित, दीपक सैनी, पंकज ध्यानी, राजकुमार शर्मा एवं प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।
