
रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के सांवल्दे गांव निवासी एक महिला को जंगल में लकड़ी लेने के दौरान गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान सुखिया देवी के रूप में हुई है। महिला रोज़ की तरह जंगल में लकड़ी लेने गई थी, तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को जंगल से बाहर निकाला गया। इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं महिला की मौत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और टाइगर की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी की मांग की है।
