
देहरादून। दून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में नंदा की चौकी स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए 24 वर्षीय युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहित नेगी के रूप में हुई है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम की है। मोहित नेगी, जो मूल रूप से पटेलनगर के बड़ोवाला क्षेत्र का निवासी था, अपनी एक महिला मित्र के साथ नंदा की चौकी स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था। दोनों टेबल पर बैठकर बातचीत कर रहे थे और ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अचानक मोहित ने अपनी दोस्त से चक्कर आने की शिकायत की। इससे पहले कि उसकी दोस्त या रेस्टोरेंट का स्टाफ कुछ समझ पाता, मोहित कुर्सी से पीछे की ओर गिर गया और बेहोश हो गया।
रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य ग्राहकों में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची बिधौली चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से मोहित को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का मानना है कि यह मामला अचानक आए साइलेंट अटैक या किसी गंभीर आंतरिक स्वास्थ्य समस्या का हो सकता है।
मोहित के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, जिसके बाद घर में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। युवाओं में अचानक बढ़ती इस तरह की मौतों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों को भी चिंता में डाल दिया है।
प्रेमनगर पुलिस रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि घटनाक्रम का सटीक पता चल सके। मोहित की दोस्त से भी पुलिस ने पूछताछ की है, जिसने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ लग रहा था और अचानक ही यह सब हो गया।
