
अल्मोड़ा। द्वाराहाट के नोबाड़ा से रामनगर जा रही कुमाऊं मोटर ओनर यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक दुर्घटना में सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी अनुसार केएमओयू बस संख्या यूके 07 पीए 4025 सुबह करीब छह बजे द्वाराहाट के नोबाड़ा से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। लगभग आठ बजे शिलापानी बैंड से 700 मीटर दूर सिरकोन गधेरे में जा गिरी। मोड़ पर सड़क की खराब स्थिति के चलते बस का टायर किनारे बने गड्ढे में चला गया।स्टेयरिंग फेल होने से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सीधे 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसा इतना भीषण था कि छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में घायल जितेंद्र रिखाडी ने बताया गड्ढे में टायर गया और उसके बाद जोर की आवाज आई और सीधे गधेरे में गाड़ी जा गिरी। बस के ड्राइवर नवीन चंद तिवारी ने बताया कि गाड़ी का एक साइड का टायर गड्ढे में गया और फिर स्टेयरिंग फेल हो गया। संकरी जगह होने और कोई क्रश बैरियर नहीं होने से बस गधेरे में जा गिरी।
मृतकों में पार्वती देवी पत्नी गोविंद बल्लभ मठपाल (75) निवासी- ग्राम धारवाली, विनायक जमोली, गोविंद बल्लभ मठपाल (80) निवासी- उपरोक्त, तारा देवी (50) पत्नी महेश चंद्र निवासी- पाली दौला विनायक भिकियासैंण, नरेंद्र सिंह सूबेदार (65) पुत्र गोपाल सिंह निवासी- ग्राम जमोली, विनायक भिकियासैंण, गणेश (20) पुत्र भीम बहादुर निवासी नेपाल, उमेश (18) पुत्र नामालुम निवासी नेपाल, गोविंदी देवी (58) ग्राम घुघुतीं थाना द्वाराहाट आदि।
