
नई टिहरी । जिले के जौनपुर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी में आयोजित जिला पंचायत वार्ड-13 ख्यार्सी के 24 ग्राम पंचायतों की बैठक में शादी, मेहंदी, मुंडन, जन्मदिन समेत अन्य सामाजिक कार्यों में शराब के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की गई।

बैठक में क्षेत्र के सभी गांव में शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। निर्णय का उल्लंघन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी में जिला पंचायत सदस्य सविता देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने शराब के बढ़ते प्रकोप को रोकने की मांग की। बैठक में सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक चेतन नौटियाल ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के कारण शादी, मुंडन संस्कार, जन्मदिन पर लोग भारी-भरकम धनराशि खर्च कर शराब पिला रहे हैं। जिस कारण सामाजिक सरोकार पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
वहीं गांव में पैसे वाले व्यक्ति के साथ ही गरीब परिवार की कॉकटेल पार्टी करना मजबूरी बना हुआ है। जबकि युवा पीढ़ी भी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव प्रस्तावित पारित किया गया कि मेहंदी, शादी, दुनेज, चूड़ाकर्म से लेकर जन्मदिन दिवस पर कोई भी परिवार अंग्रेजी, कच्ची शराब, बीयर नहीं पिलाएगा, साथ ही डीजे भी केवल 12 बजे रात तक ही चलेगा। शादी के निमंत्रण पत्र पर मेहंदी हेतु आमंत्रण नहीं देगा और कॉकटेल पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। शादी समारोह में मालाएं पूर्णता बंद और शगुन के रूप में नगद पैसा लिखने की अनुमति होगी।
बैठक का फैसला न मानने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में केंद्रीय विद्यालय हेतु थत्यूड़ के आसपास में जमीन उपलब्ध करवाने पर सहमति बनी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान गीता देवी, दीक्षा लेखवार, मंजीता देवी, निकिता देवी, पूनम,ममता देवी, सूर्य सिंह पंवार, रिजमोहन रांगड़, अनिल रांगड़ और स्थानीय लोग शामिल हुए ।
