
– आरएसएस की तुलना अल कायदा से करना, ये कांग्रेस नेतृत्व और उसके सदस्यों के बौद्धिक और मानसिक दिवालियापन को दिखाता है – इंद्रेश कुमार, संघ प्रचारक

पहाड़ का सच/एजेंसी।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने दिग्विजय सिंह के आरएसएस की संगठन वाले बयान का बचाव करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना आतंकी संगठन अलकायदा से कर दी। मणिकम टैगोर ने कहा, ‘RSS एक ऐसा संगठन है जो नफरत पर बना है। यह नफरत फैलाता है। नफरत से सीखने के लिए कुछ नहीं है। क्या आप अल-कायदा से कुछ सीख सकते हैं? अल-कायदा नफरत का संगठन है। यह दूसरों से नफरत करता है. उस संगठन से सीखने के लिए क्या है?’
आरएसएस-बीजेपी की तारीफ वाले बयान पर कांग्रेस में दो फाड़, कुछ ने जताई आपत्ति, कुछ ने जताया समर्थन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की तरफ से पीएम नरेंद्र की तस्वीर साझा करना और आरएसएस संगठन की तारीफ को लेकर देशभर में चर्चा तेज है। ऐसे में जब कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोन ने आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया और संघ की तुलना अल-कायदा से की, तब भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब वोट बैंक की राजनीति में इतनी उलझ गई है कि वह देशभक्ति और राष्ट्रीय संस्थाओं का अपमान कर रही है।
पूनावाला ने आगे कहा कि कांग्रेस ने पहले हिंदू, सनातन धर्म, सेना और भारत का अपमान किया और अब राष्ट्रीय सेवा में सैकड़ों साल काम करने वाली संस्था को भी आतंकवादी कहकर निशाना बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों पर कुछ नहीं बोलती, लेकिन वोट बैंक राजनीति के लिए हर चीज को दरकिनार कर देती है।

वहीं संघ के वरिष्ठ प्रचारक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘कांग्रेस के एक प्रमुख सांसद ने आरएसएस की तुलना अल कायदा से कर अपनी मानसिकता दिखाई है…। यह कांग्रेस नेतृत्व और उसके सदस्यों के बौद्धिक और मानसिक दिवालियापन को दिखाता है।’
उन्होंने कहा, ‘जब व्यक्तियों, संस्थानों और उनके नेताओं को बार-बार हार का सामना करना पड़ रहा है, तो उनकी निराशा साफ नजर आती है। कुछ नेता अनुशासन, देशप्रेम और राष्ट्र निर्माण के कामों के लिए आरएसएस की तारीफ कर रहे हैं। इससे कांग्रेस के अंदर उथल पुथल मच गई है और यह पार्टी विभाजित नजर आ रही है।’
कुमार ने कहा कि आरएसएस अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। संघ के कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। संघ छुआछूत, प्रदूषण, धार्मिक कट्टरता और जबरन धर्मांतरण से मुक्त समाज के लिए प्रयास कर रहा है। हम चाहते हैं कि लोग कानून का पालन करें और नियमों का पालन करें।
