
पहाड़ का सच देहरादून। भाजपा नेता टीका प्रसाद मैखुरी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से हमें अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है। मैखुरी ने ये बात आदिबद्री क्षेत्र में गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कही ।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं ।छात्रों के उत्साह बढ़ाने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम मैं गैरसैण की प्रमुखा दुर्गा देवी ,आदिबद्री मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा, बीजेपी नेता विनोद नेगी, पत्रकार बसन्त शाह, अनिल राणा ,बीजेपी नेता नवीन बहुगुणा ,बीजेपी नेता विजय चमोला ,हेमेन्द्र कुंवर ,विनोद रावत, सुरेन्द्र सिंह खत्री प्रधान श्रीमती विजया बारमोल, श्रीमती आरती बहुगुणा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
