
सीएम धामी ने कहा, ऐसी घटना कतई स्वीकार्य नही

सड़क पर पुलिस की गश्त बढ़ी, छात्र नशे में मिले तो संस्थान नपेंगे
देहरादून। विकासनगर में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले को राज्य सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस तरह की कोई भी घटना प्रदेश में स्वीकार्य नहीं है। सरकार अराजक तत्वों से सख्ती से निबटेगी। इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रहने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
त्रिपुरा के उनकोटी जिले के नंदानगर निवासी छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पांच आरोपितों को अभी तक पकड़ा जा चुका है। इनमें से दो आरोपित नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है। एक फरार आरोपित की धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की एक टीम को उसकी तलाश में नेपाल भेजा गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फरार आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि फरार आरोपित बहुत जल्द पुलिस के शिकंजे में होगा। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले सरकार से रहम की उम्मीद न रखें। ऐसे अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार उत्तराखंड में रह रहे हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने त्रिपुरा के मृतक छात्र के प्रति शोक प्रकट किया है।
सड़क पर नशे में मिले छात्र तो प्रबंधन पर कार्रवाई
विकासनगर। सेलाकुई थाना पुलिस ने क्षेत्र के कॉलेज और निजी छात्रावास प्रबंधनों को रात नौ बजे के बाद छात्रों को परिसर से बाहर न निकलने देने निर्देश दिए हैं। यदि कोई छात्र सड़क पर नशे की हालत में या हुड़दंग मचाने की स्थिति में मिला तो प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, छात्रावास प्रबंधनों ने भी छात्रों को बिना अनुमति लिए परिसर से बाहर न जाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। सेलाकुई और सहसपुर में कई कॉलेज हैं। यहां देशभर से आकर पढ़ाई करने वाले छात्र कॉलेज या निजी छात्रावासों में रहते हैं। कुछ किराये पर कमरे भी लिए हुए हैं। कई छात्र रात में घूमने के लिए सड़कों पर निकल जाते हैं। ऐसे में आए दिन छात्रों में विवाद, मारपीटऔर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते हैं।
त्रिपुरा के छात्र पर चाकू से वार और अस्पताल में उसकी मौत के बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। कॉलेजों के आसपास पुलिस ने नौ बजे के बाद गस्त बढ़ा दी है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने कहा कि तय समयसीमा के बाद अगर कोई छात्र क्षेत्र में नशे में या हुड़दंग मचाते और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो कॉलेज और निजी छात्रावास प्रबंधन को कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि छात्रावासों के आसपास रात्रिकालीन गश्त को बढ़ा दिया गया है।
