
सोशल मीडिया में वसूली अभियान मोर्चा के नाम से तैयार वीडियो वायरल, कांग्रेस गुस्से में

एसएसपी देहरादून से शिकायत, पांच दिन में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो phq घेरेंगे
देहरादून। उत्तराखण्ड में सियासी जंग में एक दूसरे के खिलाफ एआई का खूब इस्तेमाल हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके खिलाफ कांग्रेस ने एसएसपी देहरादून को एक शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी के एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित पत्र सौंपते हुए उनके एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिला प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित शिकायती पत्र में गोदियाल ने कहा कि शनिवार 27 दिसम्बर 2025 को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ‘‘वसूली अभियान मोर्चा’’ सोशल मीडिया के फेस बुक अकाउंट के माध्यम से एआई एप का दुरूपयोग करते हुए मेरी राजनैतिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने की गलत नीयत से एक वीडियो एवं धर्म विशेष की पहचान वाली पोस्ट डाली गई है।
शिकायत पत्र में गोदियाल ने कहा कि मैं विधानसभा क्षेत्र थलीसैण एवं विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर से उत्तराखण्ड विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य रहा हूं तथा वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष हूं। राष्ट्रीय राजनैतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में देशभर में मेरी अपनी राजनैतिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा है। इसी प्रकार 2022 के विधानसभा चुनाव के पूर्व भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरी राजनैतिक एवं सामाजिक छबि को धूमिल करने की दृष्टि से मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर एक झूठा पत्र सोशल मीडिया में वायरल कराया गया था जिससे धार्मिक गोलबंदी कर विधानसभा चुनाव में मतों का धुर्वीकरण कर मुझे व मेरी पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया गया।
उपरोक्त की हमारी पार्टी द्वारा थाना कोतवाली नगर, देहरादून को शिकायती पत्र के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौसले और अधिक बुलंद हुए, परिणामानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को देखते हुए उन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा पुनः मेरी व मेरी पार्टी की छबि को धूमिल करने की बदनीयती से एक फर्जी एआई वीडियो एवं धर्म विशेष की पहचान वाली पोस्ट को सोशल मीडिया पर प्रचारित एवं प्रसारित किया जा रहा है।
पत्र के साथ सोशल मीडिया पर प्रचारित एआई वीडियो एवं धार्मिक पहचान वाली पोस्ट की क्लिपिंग सौंपते हुए गोदियाल ने कहा कि इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया में ‘‘वसूली अभियान मोर्चा’’ फेसबुक अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर उपरोक्त वीडियो एवं धर्म विषेश की पहचान वाली पोस्ट प्रचारित-प्रसारित कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भडकाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि ‘‘वसूली अभियान मोर्चा’’ फेसबुक अकाउंट द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जा रही संलग्न पोस्टों का संज्ञान लेते हुए फेस बुक अकांउंट संचालक के खिलाफ सक्षम धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए मुकदमा दर्ज कर शीघ्र उचित कार्रवाई की जाय। यदि इस मामले में 5 दिन के अन्दर तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी पुलिस मुख्यालय के घेराव को बाध्य होगी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महामंत्री राजेन्द्र शाह, निवर्तमान मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सुवर्षा पॉल, डॉ. प्रतिमा सिंह, गरिमा महरा दसौनी, राजेश चमोली, विरेन्द्र पोखरियाल, महेन्द्र नेगी, अमरजीत सिंह, विशाल मौर्य, विजय प्रताप मल्ल, उर्मिला थापा, पंकज क्षेत्री, प्रदीप जोशी, अभिनव थापर, आशा मनोरमा शर्मा, पूरन रावत, विनोद चौहान, सूरत सिह नेगी, सेवादल अध्यक्ष हेमा पुरोहित, गोपाल सिंह गडिया, मनमोहन शर्मा, विनोद नेगी, नीनू सहगल, यशपाल चौहान, अखिलेष उनियाल, आमरेन्द्र सिंह, मनीश नागपाल, जगदीश धीमान, सुरेन्द्र रांगड़, यषपाल चौहान, शिवानी थपलियाल मि़श्रा, ललित भद्री, सावित्री थापा, विनीत प्रसाद बन्टू भट्ट, सुनित सिंह राठौर, बलवीर सिंह पंवार मौजूद थे।
