
पहाड़ का सच/एजेंसी।

कोलकाता। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रविवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और स्थिति बेहद कठिन होती जा रही है। मुश्किल हालात में भी, अधिकतम सुरक्षा के लिए वहां के सभी हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा और दुनिया भर के सारे हिंदुओं को उनकी मदद करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी सीमाओं के भीतर जितना हो सके उनकी मदद करनी चाहिए। हमें हर संभव प्रयास करना होगा, और हम कर रहे हैं।हिंदुओं का एकमात्र देश भारत है। भारत सरकार को इस पर ध्यान देना होगा। उन्हें कुछ करना होगा। हो सकता है कि वे पहले से ही कुछ कर रहे हों। कुछ बातें उजागर होती हैं, कुछ नहीं। कभी परिणाम मिलते हैं, कभी नहीं। लेकिन कुछ तो करना ही होगा।
मोहन भागवत ने आगे कहा कि यदि हिंदू समाज एकजुट हो जाए, तो बंगाल की स्थिति बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अब, राजनीतिक परिवर्तन पर मेरे विचारों के बारे में, मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजनीतिक परिवर्तन के बारे में सोचना मेरा काम नहीं है। हम संघ के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के लिए काम कर रहे हैं।
