
हरिद्वार। हरिद्वार में एक खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल प्रिंसिपल से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। स्कूल की मान्यता का औपबंधिक (नवीनीकरण) प्रमाणपत्र जारी करने के एवज में ₹20 हजार की रिश्वत लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद और एक प्रभारी प्रधानाध्यापक को सतर्कता विभाग ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

खंड शिक्षा अधिकारी की पत्नी एक पुलिस अधिकारी हैं। विजिलेंस टीम ने शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की। आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, जिससे क्षेत्र में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को बल मिला है।
