
पौड़ी। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बीते काफी समय से लोग जंगली जानवरों के आतंक से परेशान है। जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ आ रहे है, जो मवेशियों के साथ-साथ इंसानों को भी अपना शिकार बना रहे है। इसीलिए उत्तराखंड में इस वक्त मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ गई है।

वहीं आज इन सभी मामलों को लेकर कांग्रेस ने पौड़ी गढ़वाल में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की कि जंगली जानवरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाई जाए। इस दिशा में सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि बेरोजगारी और मूल-भूत सुविधाओं के अभाव में लोगों पहले ही पहाड़ों से पलायन कर चुके है। वहीं अब जो लोग गांव में रहकर अपना जीवनयापन कर रहे है, उन्हें जंगली जानवरों का भय सता रहा है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने मांग की कि जिन क्षेत्रों में गुलदार की सक्रियता और हमले लगातार सामने आ रहे हैं, वहां तत्काल प्रभावी निर्णय लिए जाएं। वन विभाग की निगरानी बढ़ाई जाए। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज की जाए और जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ टीमों की तैनाती की जाए, ताकि ग्रामीण बिना भय के अपने दैनिक कार्य कर सकें।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाए, तो पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी। उनका कहना है कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार पहाड़ में बचे हुए लोगों की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। रोजाना जंगली जानवरों के हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार के पास न तो कोई ठोस नीति है और न ही प्रभावी कार्ययोजना। इसके कारण ग्रामीण लगातार जंगली जानवरों का शिकार बन रहे हैं, जो सरकार की विफलता को दर्शाता है।
