
नैनीताल। नैनीताल पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से डेमोग्राफी बदल रही है, वह आने वाले समय के लिए खतरा है। डेमोग्राफी में बदलाव धरती का यथार्थ है। यह कोई राजनीतिक आरोप नहीं है। लेकिन जिस तरह से डेमोग्राफी में बदलाव देखने को मिल रहा है, उसे नियंत्रित करने का केंद्र और राज्य सरकार प्रयास कर रही है। जिसके आने वाले समय में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

वहीं 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचना है। जिन-जिन राज्यों में 2027 के चुनाव में होने हैं, वहां भाजपा की ही सरकार बनेगी।
नैनीताल पहुंचने के बाद भगत सिंह कोश्यारी ने बीते दिनों सरस्वती शिशु मंदिर में लगी आग वाले स्कूल का निरीक्षण किया। भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि इस स्कूल की स्थापना उनके प्रयासों से हुई थी। स्कूल में आग लगने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि स्कूल स्थापना के बाद से काफी लंबे समय तक जब उनका नैनीताल आना-जाना हुआ करता था, वह नैनीताल के इस स्कूल के कमरों में अपना समय व्यतीत किया करते थे। मगर आज स्कूल पूरी तरह जल गया है, जिसे देखकर काफी दुख हो रहा है। निरीक्षण के दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने एसडीएम नवाजिश खालिक से आग लगने के मामले के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
इस दौरान एसडीएम ने बताया कि स्कूल के बच्चों को शहर के एसडीएल स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है। ताकि बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न ना हो। भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि स्कूल संचालित करने के लिए जिस प्रकार की मदद होगी, उनके द्वारा और सरकार के द्वारा वह की जाएगी।
