
रामलीला मैदान से बोले राहुल, सरकार चुनाव के समय 10 हजार रुपये देती है

SIR के मुद्दे पर रविवार को कांग्रेस का दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन
हम सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं : राहुल गांधी
पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के पास सत्ता है, वे वोट चोरी करते हैं, चुनाव के समय वे 10 हजार रुपये देते हैं। उनके चुनाव आयुक्त हैं ज्ञानेश कुमार, डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी, तीनों भाजपा सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इनके लिए कानून बदला, नया कानून लेकर आए और कहा कि चुनाव आयुक्त कुछ भी करे उन पर एक्शन नहीं लिया जा सकता। उन पर कार्रवाई नहीं हो सकती। हम इस कानून को बदलेंगे और आपके खिलाफ एक्शन लेंगे क्योंकि हम सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं और आप असत्य के साथ खड़े हो।
‘हम सत्य को लेकर, सत्य के पीछे खड़े होकर सरकार को सत्ता से हटाएंगे’
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी, हिंदूस्तान, हिंदू धर्म और दुनिया के हर धर्म की विचारधारा यह कहती है कि सत्य सबसे जरूरी है लेकिन मोहन भागवत कहते हैं सत्य का कोई मतलब नहीं है, सत्ता जरूरी है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि हम सत्य को लेकर, सत्य के पीछे खड़े होकर, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, आरएसएस की सरकार को सत्ता से हटाएंगे।

राहुल ने मोहन भागवत पर बोला हमला
राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं यहां आ रहा था तो मुझे बताया गया कि अंडमान निकोबार में मोहन भागवत ने एक बयान दिया है। गांधी जी कहते थे कि सत्य सबसे जरूरी चीज है, हमारे धर्म में सत्य को सबसे जरूरी माना जाता है। लेकिन मोहन भागवत का बयान सुनिए- ‘विश्व सत्य को नही, शक्ति को देखता है, जिसके पास शक्ति है उसे माना जाता है।’ यह मोहन भागवत की सोच है, यह आरएसएस की विचारधारा है।
‘संसद में अमित शाह के हाथ कांप रहे थे’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी पर जब संसद में सफाई देने के लिए कहा गया तो अमित शाह के हाथ कांप रहे थे।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने कहा कि संसद में जवाब देना एक बात है, लेकिन सरकार ने कांग्रेस के सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री ने संसद में अपने मन से जवाब दिए और गलत जानकारी पेश की।

सरकार हर मोर्च पर विफल: प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश से जुड़े किसी भी बड़े मुद्दे पर सरकार के पास जवाब नहीं है। सरकार के तीन शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारी विवादित’ हैं, फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश की अर्थव्यवस्था दबाव में है और रुपया लगातार गिर रहा है, तब प्रधानमंत्री इस पर बोलने से क्यों बच रहे हैं।

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने एसआईआर के खिलाफ कांग्रेस द्वारा रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली पर कहा, “राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी, आरजेडी यह सोचे कि आपको वोट क्यों नहीं मिलता? आपको वोट इसलिए नहीं मिलता क्योंकि जनता ने नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी का काम देखा है, भारत का विकास देखा है। आप रोते रहिए पर आपको वोट नहीं मिलेगा।” कांग्रेस की रैली में हुई नारेबाजी पर उन्होंने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम इसकी बहुत निंदा करते हैं…यह बहुत गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है।
