
देहरादून। रविवार को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की रैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी कार्यकताओं को संदेश जारी किया है।

उन्होंने दिल्ली में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक विशाल रैली में उत्तराखंड के सभी साथियों से अपील की है कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम के अंतर्गत रामलीला मैदान में उत्तराखंड से पहुंच रहे समस्त कांग्रेसजन दिल्ली स्थित फ्लैग पोस्ट, राजघाट चौक, महात्मा गांधी मार्ग पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित हों और प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में रामलीला मैदान की ओर मार्च के रूप में कूच करें।
