
चंपावत। जिले के बाराकोट इलाके में मंगलवार सुबह ग्राम सभा चुयरानी के धरगड़ा तोक में गुलदार ने 45 वर्षीय देव सिंह अधिकारी पर हमला कर दिया। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह देव सिंह घर से शौच के लिए निकले थे, तभी गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और उनका शव लगभग 30 मीटर ऊपर ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को भी गुलदार ने उनकी पत्नी पर भी हमला करने का प्रयास किया था।
घटना की सूचना मिलते ही काली कुमाऊं रेंज के वन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मृतक के घर जाकर शोक व्यक्त किया और वन विभाग को गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए।
वन विभाग ने कहा कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे, ट्रैप कैमरे और ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और लोगों से सुरक्षित रहने व अकेले बाहर न निकलने की अपील की गई है।
एसडीओ वन सुनील कुमार ने बताया कि वन अधिनियम के तहत मृतक के परिजनों को राहत राशि दी जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी गुलदार को आदमखोर घोषित कर पकड़ने या मारने की मांग की है।
स्थानीय लोग एक महीने के भीतर दूसरी इस तरह की घटना से दहशत में हैं। मृतक देव सिंह अधिकारी के घर शोक का माहौल है। उनके पीछे पत्नी और 9 व 10 साल के दो बच्चे हैं। देव सिंह अधिकारी जल संस्थान में पीटीसी पद पर तैनात थे और साथ ही मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
