
देहरादून। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के इंद्रीपुर में अवैध प्लाटिंग का मामला सामने आया है। नाप भूमि और वर्ग तीन के पट्टो की आड़ में करीब 300 बीघे से अधिक सरकारी भूमि कब्जाई जा रही हैं। मामले में MDDA और तहसील प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है।

यूकेडी के यशपाल नेगी मौके पर पहुंचे, उन्होंने प्रशासन और स्थानीय विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी सफेदपोश की सहमति से इतनी बड़ी सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द शीर्ष नेतृत्व की राय लेकर माफियाओ के खिलाफ स्थानीय प्रशासन और तहसील का घेराव किया जायेगा।
पूरी खबर नीचे दिए लिंक में :
https://www.facebook.com/share/v/1Bve7mpP6U/
