
बाजपुर। ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के विज़न को साकार करने की दिशा में आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश में कुमाऊं पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध सख्ती से अभियान चला रही है।

अभियान के तहत शुक्रवार व शनिवार की रात्रि को SOTF टीम द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की एक खेप बरामद की।
संयुक्त टीम की सटीक कार्यवाही
आईजी कुमाऊ मण्डल एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड से औषधि नियंत्रक विभाग की टीम, SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र, व कोतवाली बाजपुर पुलिस की संयुक्त चैकिंग के दौरान थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत सुल्तानपुर पट्टी, होली चौक, मस्जिद के पास स्थित मोमीन मेडिकल स्टोर पहुँची, जहाँ दुकानदार काशिम अली द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी।दुकान की चैकिंग में काउंटर से SPAS PROXYMIN PLUS के अवैध कैप्सूल मिले, जिनके संबंध में मेडिकल स्टोर स्वामी कोई वैध बिल/लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।

पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नशीली दवाए अवैध रूप से बेचता है तथा बड़ी मात्रा में दवाए उसने घर पर छुपा रखी हैं। उसी के बयान पर टीम द्वारा घटना स्थल से निकट आदर्श नगर, वार्ड–07, चूना भट्टी के पास स्थित उसके घर (काशिम अली का मकान) पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान उसका पुत्र मौ उवेश दो सूटकेस लेकर छत की ओर भागते हुए पकड़ा गया। दोनों सूटकेसों एवं घर के अंदर एक बंद कमरे, अलमारी व बैड से भारी मात्रा में नशीली व मनःप्रभावी दवाए बरामद की गईं।
बरामद नशीली दवाओं का विवरण
1. SPAS PROXYMIN PLUS – 11,056 कैप्सूल
2. PROXIMO SPAS – 2,640 कैप्सूल
3. PATMOL–SPAS – 10,200 कैप्सूल
कुल कैप्सूल 23,896
4. ALPRAZOLAM TABLETS I.P. 0.50 mg
कुल 2,400 टेबलेट
गिरफ्तार अभियुक्त
1. काशिम अली पुत्र शौकत अली निवासी आदर्श नगर वार्ड नम्बर-7, चूनाभट् टी के पास सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर, ऊधमसिंहनगर ।
2. मौ उवेश पुत्र काशिम निवासी उपरोक्त ।
पूछताछ के दौरान मेडिकल स्टोर स्वामी कोई वैध अभिलेख अथवा बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। काशिम ने बताया कि मुझे यह दवाई ठाकुरद्वारा से एक लडका हमें लाकर देता है जिसका नाम मुझे याद नहीं ।
कड़ी कानूनी कार्रवाई
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में NDPS Act, 1985 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
संयुक्त टीम का विवरण
*औषधि नियंत्रक विभाग*
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक – नीरज कुमार
औषधि निरीक्षक – सुश्री निधि शर्मा
*SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र*
टीम प्रभारी सहित ऑपरेशन यूनिट
*कोतवाली बाजपुर पुलिस*
उ0नि0 कैलाश चन्द्र नगरकोटी
उ0नि0 दीपक बिष्ट
का0 बलवन्त सिंह
का0 अर्जुन नग्नयाल ।
*आईजी कुमायूँ का सख्त संदेश*
“कुमाऊँ पुलिस का लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट है — नशे के हर स्रोत और सप्लाई चैन को जड़से खत्म करना।किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जन-सहभागिता, निरंतर चेकिंग और मुखबिर तंत्र की मजबूती के साथ हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नशाखोरी का हर अवैध व्यापार पूरी तरह समाप्त हो।
यह कार्रवाई सतत अभियान का एक हिस्सा है — ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।”
