
– फरासू में लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास, बूंखाल-कालिंका मेले में प्रतिभाग

पौड़ी। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 6 से 7 दिसम्बर तक अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। दौरे के प्रथम दिन वे बूंखाल-कालिंका मंदिर में आयोजित वार्षिक मेले में प्रतिभाग कर क्षेत्रवासियों से भेंट करेंगे साथ हीं विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क कर जनता की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान वे विद्यालयों, महाविद्यालयों, चिकित्सा इकाइयों और विकास कार्यों का औचक व स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री फरासू में लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे और फरासू व चमधार के भूस्खलन जोनों का निरीक्षण करेंगे, जिनके ट्रीटमेंट हेतु हाल ही में 90 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इसके अतिरिक्त वे स्वीत गांव में रेल लाइन परियोजना से प्रभावित भू-स्वामियों को मुआवजा राशि के चेक वितरित करेंगे साथ ही उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में निर्मित टाइप-5 आवासों का लोकार्पण करेंगे।
