
देहरादून। जनपद के आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला में सार्वजनिक सड़कों पर अतिक्रमण जोरों पर है। लोग अपना घर और दुकान बना रहे हैं तो सड़कों पर बॉन्ड्री वाल बनाकर अतिक्रमण कर रहे हैं। कई लोगों ने तो सार्वजनिक सड़क को घेरकर वहां पर बड़े बड़े पत्थर लगा दिए हैं।

कल गोरखपुर चौक में इसी तरह एक घटना हुई, एक भूतपूर्व सैनिक नीरज रावत ने नाली पर अतिक्रमण करने का विरोध किया तो, उनपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। वो स्थानीय पार्षद के पास भी गया पर उन्होंने भी मामले का संज्ञान नहीं लिया। आज बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक और स्थानीय जनता वहां पर गई, सबने नाले पर हुए अतिक्रमण का विरोध किया और साथ ही पूर्व सैनिक पर हुए हमले का भी विरोध किया है।
मौके पर पहुंची पूर्व पार्षद बीना रतूड़ी ने कहा कि सार्वजानिक सड़कों पर अतिक्रमण करना जहां कानूनी अपराध है वहीं इससे स्थानीय जनता को भी बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। हम सभी को इसका ध्यान रखना चाहिए और जहां भी इस तरह का अतिक्रमण हो रहा हो उसका विरोध करना चाहिए।
बताते चलें कि बनियावाला में नगर निगम का जोनल ऑफिस भी स्थित है, पर शायद ही कोई सक्षम अधिकारी वहां बैठता हो। क्षेत्र में इस तरह का अनियंत्रित विकास भी आने वाले समय के लिए बहुत बड़ी परेशानी पैदा करेगा। वर्ष 2018 से पहले बनियावाला गांव में शामिल था, तब तत्कालीन सरकार ने करीब 60 गांवों को निगम में शामिल कर दिया। तब से निगम के द्वारा सड़कों पर लाइट लगाने के अलावा कोई भी काम नहीं किया गया।
निगम में आने के बाद क्षेत्र में जमीन की कीमतें आसमान पर छू रही है, लोग छोटे छोटे प्लाट ले रहे हैं, और अपने प्लाट के तो पूरे एरिया में घर बना रहे हैं, और अपनी बॉन्ड्री वाल सार्वजानिक सड़क पर बना रहे हैं। और यहां की सड़कें पहले जितनी चौड़ी थी, आज उससे भी और संकरी होती जा रही हैं। निगम के कर्मचारी भी आंख मूंद कर सब देखते रहते हैं पर कभी विरोध नहीं करते हैं।
