
– बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत “अफसर बिटिया” कार्यक्रम का सफल आयोजन

पौड़ी। बाल विकास परियोजना कल्जीखाल के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज मुंडनेश्वर में अफसर बिटिया कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को उच्च शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की गयीं।

कार्यक्रम के अंतर्गत “मेरे सपनों की उड़ान” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त सभी बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप कॉपी एवं पेन का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में सीडीपीओ सुषमा रावत, सुपरवाइज़र सुनीता तोपवाल, माया राणा, कनिष्ठ सहायक महाराज सिंह रावत, वन स्टाफ सेंटर से अमृता रावत, चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऐश्वर्या आनंद तथा राजकीय इंटर कॉलेज मुंडनेश्वर के प्रधानाचार्य सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
