
– राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों ने दिया था शिकायती पत्र, राज्य में सक्रिय हैं कई पत्रकार के नाम पर दलाल

– आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं मे दर्ज हैं मुकदमें
पहाड़ का सच,देहरादून। पत्रकारिता की आड़ में प्रदेश में कूटरचित दस्तावेजों के जरिये सरकारी विभागों को चूना लगाने के कई मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसे ही मामले में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सूचना विभाग ने देहरादून के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व समाज कल्याण विभाग (हल्द्वानी मुख्यालय) को शिकायत–पत्र भेजकर जांच की संस्तुति की है।
मामला तथाकथित पत्रकार विकास गर्ग से संबंधित है। विभाग को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि विकास गर्ग संगठित अपराधों में संलिप्त है तथा उसके विरुद्ध देहरादून में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसके ऊपर देहरादून में मुकदमा संख्या 475/23, 601/23 और 6/2024, थाना नगर कोतवाली में पंजीकृत हैं।

