
चमोली। राजकीय इंटर कॉलेज के अतिथि शिक्षक यूनुस अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं। आरोपी के नजीबाबाद निवासी होने की जानकारी सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने उसके चमोली में बने स्थाई निवास प्रमाणपत्र की जांच के भी आदेश दिए हैं। उधर, शिक्षा विभाग ने आरोपी को सेवा से हटा दिया है।

मामला तब सामने आया जब कक्षा 7 और 12वीं की छात्राओं ने शिक्षक यूनुस अंसारी की शर्मनाक हरकतों के बारे में अपने परिवार को बताया। परिजनों ने इस मुद्दे को कॉलेज प्रबंध समिति और शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में उठाया। बैठक के बाद प्रधानाचार्य ने शिकायत को खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती को भेजा, जिन्होंने चमोली कोतवाली में आरोपी पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार के अनुसार, सोमवार को पुलिस ने यूनुस अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस छात्राओं के बयान और सभी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।
पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश है, जबकि शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अब सवाल ये भी उठता है कि एक नजीबाबाद के रहने वाले शख्स का चमोली में स्थाई प्रमाण पत्र कैसे बन गया, और उत्तराखंड में कितने लोग इस तरह से नौकरी कर रहे है।
